फतेह लाइव रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला स्थित मऊभंडार में सोमवार को आईसीसी वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन और घाटशिला प्रखंड खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 18वीं झारखंड राज्य सीनियर खो-खो चैंपियनशिप 2024-25 के बाबत एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया इस चैंपियनशिप में झारखंड राज्य से पुरुष वर्ग में लगभग 22 जिलों की टीमें और महिला वर्ग में 17 जिलों की टीमों के आने की पुष्टि झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन के द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई है. इस संदर्भ में आयोजन समिति के प्रयास से आईसीसी/एचसीएल प्रबंधन के द्वारा 700 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था अलग-अलग किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Seraikela : DGCA ने अलकेमिस्ट एविएशन का लाइसेंस बहाल किया, जानें क्या है मामला?

तकनीकी अधिकारियों के लिए जिनकी संख्या 50 हैं उनके ठहरने की व्यवस्था अलग से की गई है. खिलाड़ियों के लिए अब आसान के साथ भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है. यह हम सब के लिए खुशी की बात है कि पूर्वी सिंहभूम जिला को पहली बार राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता कराने का अवसर मिला है जिसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के द्वारा घाटशिला के मऊ भंडार को मेजबानी के लिए चयनित किया गया है. चैंपियनशिप के तीन दिवसीय मैच के दौरान पहले दो दिन लीग मैच खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला अंतिम दिन होगा. सेमीफाइनल और फाइनल के मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे. इस चैंपियनशिप के उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले चैंपियनशिप के लिए झारखंड राज्य खो-खो खिलाड़ियों की टीम का भी चयन पुरुष एवं महिला वर्ग में किया जाएगा. जो आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. चैंपियनशिप की प्रतियोगिता के सभी मैच ताम्र युवा मंच के मैदान और स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में पूरे किए जाएंगे. चैंपियनशिप की सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. इसके लिए कई समितियां का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आयोजन समिति का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पर्यटक स्थल खंडोली में भी देखा जा रहा सैलानियों का जनसैलाब

समिति के मुख्य संरक्षक के रूप में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और कार्यपालक निदेशक एचसीएल/आईसीसी श्याम सुंदर सेठी के संरक्षक के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सुनील चंद्र, जिला परिषद सदस्य करण सिंह, प्राचार्य घाटशिला कॉलेज डॉक्टर आरके चौधरी, प्रोफेसर इंदल पासवान घाटशिला कॉलेज व्याख्याता, आरती दत्त अध्यक्ष महिला समिति मऊ भंडार, बीएन सिंहदेव अध्यक्ष आईसीसी वर्कर्स यूनियन, अध्यक्ष आयोजन समिति ओम प्रकाश सिंह (महासचिव आईसीसी वर्कर्स यूनियन). उपाध्यक्ष काजू हांसदा, उषा बाखला, जगदीश भगत (विधायक प्रतिनिधि घाटशिला), महासचिव विक्टर विजय समद, संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार राय और रूपेश दुबे, प्रेस प्रवक्ता – रवि प्रकाश सिंह और एसके शर्मा, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल (समाजसेवी), कार्यकारिणी सदस्य -एसबी चौधरी, संजय कुमार, मोहम्मद अली, आसिफ राउल, परमजीत सिंह, रूबी सिंह, दलवीर धारीवाल, प्रमिला नारायण, मनजीत कौर और शंभू जेना. आज के प्रेस वार्ता को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिन विक्टर विजय समद, श्याम शर्मा,  रूपेश दुबे, रवि प्रकाश सिंह, उषा बाखला, डब्लू रहमान, नरेंद्र कुमार राय, अरबाज हुसैन एवं अन्य का विशेष योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version