फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे घाटशिला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता लखन मार्डी ने बुधवार को मुसाबनी प्रखंड बेनाशोल पंचायत के बेनाशोल के फौजीबस्ती निवासी गणेश धिवार पत्नी पुटकी धिवर को तिरपाल देकर सहयोग किया। पिछले दिनों लगातार मूसलाधार बारिश के वजह से उनकी कच्चा मकान पुआल घर छतीग्रस्त हो गया था।

छत से पानी गिर कर जमा हो रहा है रात में सोने और रहने में भी दिक्कत हो रही है। चुल्हा जलानें, खाना बनाने में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों के सूचना पर लखन मार्डी उनके घर में जाकर हाल-चाल जाना और समाधान के दिशा में पहल करते हुए तिरपाल दिया। लखन मार्डी ने कहा में आपके साथ हूं जब भी जरूरत पड़े हमको आप लोग एक बार अवश्य याद करना हर संभव मदद करेंगे। मौके पर प्रदीप कुमार, सिद्धार्थ साहू,रितेश टुडू उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version