- नवीन पदाधिकारियों के साथ प्रेस क्लब ऑफ घाटशिला ने किया पत्रकार मिलन और सम्मान समारोह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला में गुरुवार को के के रेजिडेंसी होटल में आयोजित प्रेस क्लब ऑफ घाटशिला के पत्रकार मिलन और सम्मान समारोह में सांगठनिक बैठक के दौरान मंतोष मंडल को क्लब का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि राजेंद्र यादव को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया. इसके अतिरिक्त, रवि प्रकाश सिंह को कोषाध्यक्ष, सुशील अग्रवाल और मुरारी प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष, जुबेर सिद्दीकी को संयुक्त सचिव तथा पंकज सिंह यादव को सहायक सचिव के रूप में चुना गया. इसके अलावा, रणधीर सिंह को सहायक कोषाध्यक्ष और ईश्वर छेत्री को आंचलिक प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया. अन्य पदाधिकारीयों में पंकज मिश्रा, गणेश बारिक, सुजीत सरकार, काजल मिश्रा, गणेश प्रसाद गुड़ा, सनत पानी, भूदेव मार्डी, वासुदेव कारण, राजू तिवारी, रंजन गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देवघर आंगनबाड़ी केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन 12 मई को
पत्रकारों के सम्मान में कार्यक्रम में असीम उत्साह और भागीदारी
प्रेस क्लब के नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत माला पहनाकर और प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष मंतोष मंडल और सचिव राजेंद्र यादव ने अपने विचार व्यक्त किए. समारोह में सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने भी पत्रकारों को आशीर्वचन प्रदान किए. वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम के दौरान जीवनदान नर्सिंग होम के संचालक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने प्रेस क्लब ऑफ घाटशिला के सदस्यों के लिए 20% डिस्काउंट देने की घोषणा की, जिसे सभी ने सराहा. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई और पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकारों की श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डाक विभाग ने शुरू की ज्ञान पोस्ट सेवा, शैक्षिक सामग्री को सस्ते दरों पर भेजने की नई पहल
दिवंगत पत्रकारों को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पत्रकारों ने घाटशिला के दिवंगत पत्रकार सिद्धनाथ दुबे, अजय पांडे, डॉ. प्रबल सनातनी, रंजीत महतो और प्रभात गांगुली को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रेस क्लब के कार्यक्रम का समापन दोपहर के भोजन के साथ हुआ. कार्यक्रम में शामिल सभी पत्रकारों ने अपनी बात रखी और प्रेस क्लब के इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया. यह समारोह घाटशिला में पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.