परीक्षा के दौरान कॉलेज के अंदर और बाहर निषेधाज्ञा लागू – एसडीएम


फतेह लाइव रिपोर्टर, घाटशिला
घाटशिला झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घाटशिला महाविद्यालय में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 21 एवं 22 सितंबर को आयोजित की गई है। यह परीक्षा सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा केंद्र पर 912 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारी को लेकर प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक डॉ आर के चौधरी की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। उक्त बैठक में घाटशिला के अनुमंडल दंडाधिकारी सच्चिदानंद महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार के अलावे शिक्षक एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Ghatshila : मुरली पैरामेडिकल कॉलेज कालाझोर गालुडीह में चला स्वच्छता अभियान
बैठक में अनुमंडल दंडाधिकारी सच्चिदानंद महतो ने परीक्षा के नियमावली को बताते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान कालेज के अंदर एवं बाहर 100 गज की परिधि में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। साथ ही उन्होंने वीक्षण कार्य में लगे सभी शिक्षकों को दिशा निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने को कहा। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप चंद्रा एवं डॉ एस के सिंह ने भी सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को परीक्षा नियमावली से अवगत कराया।
केंद्र अधीक्षक सह प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि परीक्षा कार्य में लगे सभी शिक्षक एवं कर्मचारी सुबह 6:30 बजे तक अनिवार्य रूप से कॉलेज में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी को सुबह 7 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन एवं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाना है। वीक्षण कार्य में लगे कोई भी शिक्षक अपने साथ मोबाइल नहीं रखेंगे। शिक्षक और स्टाफ के लिए वाहन पार्किंग कॉलेज के अंदर वॉलीबॉल कोर्ट की तरफ होगा। परीक्षार्थी एवं वीक्षक परीक्षा में काली स्याही के बाल पॉइंट पेन का ही उपयोग करेंगे। अंत में प्रोफेसर इंदल पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।