लगातार दूसरी बार हारे पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र बाबूलाल सोरेन
पहली बार रामदास सोरेन ने 22 हजार मतों से हराया था, अब सोमेश सोरेन ने 38525 वोटों से हराया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला में हुए उप चुनाव का रिजल्ट आ गया है. को-आपरेटिव कॉलेज में हुई मतगणना के 20वें राउंड में पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन के पुत्र 38525 वोटों से जीते हैं. उनके प्रतिद्वँद्वी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन 66270 मतों में सिमट गए. सोमेश सोरेन को 104794 वोट प्राप्त हुए हैं. ऐसे में लगातार दूसरी बार बाबूलाल सोरेन को हार का मुंह देखना पड़ा है. इससे पहले विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन से 22 हजार मतों से हारे थे. जीत की घोषणा होने के बाद झामुमो के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
*45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव*
*मतगणना- राउंड 20*
1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 66270
2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 104794
3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) – 1047
4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) – 386
5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम- 11542
6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी- 197
7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय- 152
8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय- 129
9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी- 903
10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय- 369
11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय- 340
12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय- 917
13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय- 1503
14. NOTA- 2765


