फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी अभय सिंह रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए. मौका था रांची में जनाक्रोशरैली का व उसके अगले दिन घाटशिला थाना के सामने पुतला दहन कार्यक्रम में पुलिस बर्बरता का. प्रेस वार्ता में अभय सिंह ने कहा की जिस प्रकार ये प्रशासन वातावरण भयाक्रांत पैदा करने की कोशिश हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. वह पूरी तरह से लोकतांत्रिक है. एक तरफ हम शांतिपूर्ण, अहिंसावादी, गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं दूसरी और प्रदेश की सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अख्तियार किया जा रहा था. 23 अगस्त को तानाशाही शासन पूरे देश के लोगों को देखने को मिला।
घाटशिला थाना प्रभारी की निन्दा करता हूं। चेतावनी देता हूं निरंकुश व्यवस्था ना चलाए. अन्यथा पार्टी के कार्यकर्ता घुसकर तालाबंदी कर देंगे. ऐसे पुलिस व्यवस्था हमे नहीं चाहिए जो भक्षक बन जाए. सारे लोग जानते है यहां बालू माफिया हावी है. झामुमो विधायक के समक्ष रहने वाले लोग कल तक फकीर थे अब तक अमीर हो गए. कभी हमने नहीं देखा पुतला दहन के दरमियान पुतला छीनने की कोशिश की. थाना प्रभारी को चेतावनी देना चाहता हूं ढाई माह बाद सरकार भाजपा की बनने वाली है. एक एक हिसाब लिया जाएगा. मधु नाम है जहर का काम कर रहे. डे यानी नाम के साथ दिन छुपा है, लेकिन काम रात को करते हैं.
प्रेस वार्ता में एक्सप्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, महामंत्री सत्या तिवारी, डॉक्टर सुनीता, देवदूत सोरेन, पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी, संगठन मंत्री गीता मुर्मू, जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, विनोद सिंह, राहुल पांडे के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.