• भव्य कार्यक्रमों में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन करेंगे शिरकत

फतेह लाइव रिपोर्टर

घाटशिला अनुमंडल का पहला व एकमात्र सोना देवी विश्वविद्यालय के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर 20 दिसंबर को घाटशिला स्थित सोना देवी विश्वविद्यालय परिसर में शंखनाद – 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने बताया कि इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूली शिक्षा, साक्षरता व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन मौजूद रहेंगे. इस मौके पर विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा विश्वविद्यालय में पिछले दिनों आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में तांत्रिक बैंड जमशेदपुर द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी जाएगी. श्री सिंह ने बताया की जनजातीय बहुल क्षेत्र में खुले इस विश्वविद्यालय में कई प्रकार के रोजगार परक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें :  Giridih : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version