फतेह लाइव रिपोर्टर.
आयुक्त कोल्हान प्रमंडल सह कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा हरि कुमार केशरी ने बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय का दौरा सोमवार को किया. दोपहर महाविद्यालय पहुंचने पर कुलपति का महाविद्यालय की छात्रावास की छात्राओं द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. कुलपति के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सर्कल पदाधिकारी और पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती टुडू भी कॉलेज पहुंचीं.
यह भी पढ़े : Chaibasa : शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
कुलपति ने प्रभारी प्राचार्या से महाविद्यालय की स्थिति का जायजा लिया और जल्द ही विश्वविद्यालय स्तर से महाविद्यालय की अवस्था में सुधार होने की बात कही. कुलपति ने कर्मचारियों के लंबित वेतन, अनुदान की समस्या और आर्थिक संकट पर विशेष रूप से गौर किया. प्रभारी प्राचार्या ने कुलपति से अनुरोध किया कि यह 42 साल पुराना महिला महाविद्यालय है. इसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. हॉस्टल और मुख्य भवन जर्जर हो गया है. आर्थिक समस्या के अलावा प्रशानिक स्तर पर भी उपेक्षित होने से वर्तमान में महाविद्यालय का संचालन चिंताजनक स्थिति में है.
इसके सुचारू संचालन में महाविद्यालय कर्मी सहयोग की प्रार्थना करते हैं. प्रभारी प्राचार्या ने मौजूद सभी प्रशानिक अधिकारीयों से भी महाविद्यालय को संकट से उबरने के लिए मदद की गुहार लगाई. कुलपति ने हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस महाविद्यालय की समस्याओं का निराकरण होगा. महाविद्यालय के हालात पर उनकी नज़र बनी हुई है.
इस दौरान कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में आम का वृक्ष रोपा गया. मौके पर एसके पति वाणिज्य विभाग, मादो मुर्मू संथाली विभाग, आरके रमण राजनीतिशास्त्र विभाग, डॉ. देबी प्रसाद कुंडू बांग्ला विभाग, मोनिका साव हिंदी विभाग, रूमा सीट इतिहास विभाग, किशोर गोराई अतिथि शिक्षक, अंग्रेजी विभाग, अरविन्द घोष, सुनीति घोष, कुंदन कुमार, डॉ. शेखर चन्द्र मल्लिक, शिल्पा मुर्मू हॉस्टल वार्डेन और अनेक छात्राएं मौजूद थे.