फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जागनाथपुर गांव की रहने बाली मालती मुर्मू उम्र 25 साल अपने बच्चे को हेंदलजुरी स्थित स्कूल से लेने साइकिल से जा रही थी. नेशनल हाइवे पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने पिछे से धक्का मारकर फरार हो गया. धक्का लगने से वह रोड किनारे गिर कर जख्मी हो गई. इसी दौरान झामुमो के युवा मोर्चा के सदस्य सौरभ बॉस अपने दोस्त कृष्णा ओझा के साथ गुजर रहे थे जिसने घायल महिला को देखा व उन्हें एंबुलेंस की सहायता से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिय गया. घायल को एमजीएम अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था भी झामुमो के युवा नेता ने ही की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लॉयर्स काउंसिल के प्रदेश सचिव ने चुनाव में वोट डालने की अपील की