विकास शर्मा ने शोरूम द्वारा वॉशिंग ना करने का आरोप लगाया, 5001 रुपये का बिल चुका चुके थे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के फुलडूंगरी NH 4 लाइन स्थित पेब्को शोरूम में मुसाबनी के रहने वाले विकास शर्मा ने अपनी आर्टिका कार को वॉशिंग के लिए दिया था. शोरूम वालों ने उन्हें बताया था कि शाम तक कार मिल जाएगी. जब विकास शर्मा शाम को पहुंचे और शोरूम वालों से कार के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वॉशिंग हो गई है और बिल का भुगतान करने को कहा. विकास शर्मा ने पूरी राशि 5001 रुपये का भुगतान किया, लेकिन जब उन्होंने कार की चेकिंग की तो पाया कि कार के अंदर पूरी तरह से सफाई नहीं की गई थी और गंदगी उसी तरह बनी रही थी.
विकास शर्मा द्वारा इसका विरोध करने पर शोरूम वालों ने कहा कि एक दिन का समय दें, वे फिर से कार को अच्छे से साफ कर देंगे. विकास शर्मा ने कहा कि कार वॉशिंग के लिए भुगतान करने के बाद अगर काम सही से नहीं किया जा रहा है तो ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो. लोग कार को वॉशिंग सेंटर में भेजने में संकोच करते हैं और अगर काम ठीक से न हो, तो उनके साथ अन्याय होता है.