फतेह लाइव, रिपोर्टर.


बुधवार को घाटशिला विधानसभा के शिक्षा मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन ने दामपाड़ा क्षेत्र के आसना पंचायत स्थित ग्राम आसना में झारखंड मुक्ति मोर्चा के दामपाड़ा क्षेत्र के प्रभारी भरत मुर्मू की माताजी के श्राद्ध भोज में शामिल होकर उनके परिवार को सांत्वना दी. इस मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया. इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, बरिष्ठ नेता कान्हू सामंत,संघ अध्यक्ष काजल डान, सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
सामूहिक श्राद्ध भोज में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी भाग लिया. उपस्थित लोगों में कालीपद गोराई, सुशील मार्डी, अम्पा हेंब्रम, अनंत विजय सोरेन, दुर्गा मुर्मू, सुनाराम सोरेन, सतपति टुडू, बलराम मार्डी, मदन सोरेन, पिथो हांसदा, सुजय सिंह सहित कई प्रमुख व्यक्ति शामिल थे.