स्वर्गीय गणेश हांसदा और मोतीलाल सोरेन के परिवारों को मंत्री के प्रतिनिधि मंडल ने सहायता प्रदान की

फतेह लाइव रिपोर्टर.

घाटशिला प्रखंड के उत्तरी मउभंडार पंचायत के भादूडीह ग्राम निवासी ललिता हांसदा ने अपने स्वर्गीय पति गणेश हांसदा के श्राद्ध कर्म के लिए मंत्री रामदास सोरेन से आर्थिक सहयोग का आवेदन किया था. विगत दिनों बैंगलोर में निधन हो चुके स्वर्गीय गणेश हांसदा के लिए मंत्री रामदास सोरेन को सूचना मिलते ही उन्होंने अपने प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से संयुक्त रूप से आर्थिक मदद पहुंचाई. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष विकास मजुनदार, सुशील मार्डी, आजाद बेहरा, प्रताप दास, कलम दास, सब्यासाची चौधरी, आर के बंड्ररा अंकुर कावरी, शशि भूषण हेमब्रम उपस्थित थे.

घाटशिला प्रखंड के कालचिती पंचायत के धोबनी ग्राम निवासी मोतीलाल सोरेन के पिता के श्राद्ध कर्म के लिए भी मंत्री महोदय के पास आवेदन आया था. मंत्री महोदय ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की. इस दौरान सुशील मार्डी, अमर सिंह पूर्ती, रायसेन सोरेन, सुनील कुमार मुर्मू, अंकुर कावरी, बुद्धेश्वर सोरेन और राम सोरेन भी उपस्थित थे. मंत्री के इस सहयोग से परिवार को सांत्वना मिली और श्राद्ध कर्म सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version