फतेह लाइव, रिपोर्टर.






घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के बड़ाजुड़ी पंचायत अंतर्गत बड़ाजुड़ी गांव में ग्रामीणों के तालाब में स्नान की सुविधा के लिए सीढ़ी एवं चेंजिंग रूम का निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया. इस निर्माण कार्य का प्राक्कलन राशि 4.80 लाख (चार लाख अस्सी हज़ार) है. मंत्री रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सीढ़ी एवं चेंचिंग रूम तैयार हो जाने से ग्रामीणों को स्नान करने में काफी सहुलियत होगी.
ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य के लिए मंत्री रामदास सोरेन का दिन से धन्यवाद दिया. मौके पर मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, मंत्री प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रखण्ड श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डांन, प्रखंड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अम्पा हेम्ब्रम, सुशील मार्डी, प्रकाश टुडू, सोनाराम सोरेन, चंचल सरकार, सत्यजीत कुन्डु, रवि राज दुबे, अंकुर कावरी, गोष्ट गोराई, सुनील मुर्मू, मनोज रेवानी, भास्कर भकत, मोनो सामान आदि उपस्थित थे.