फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय गालूडीह और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघुड़िया में कुल 70 बेंच-डेस्क उपलब्ध कराए गए. गालूडीह विद्यालय में 30 और बाघुड़िया विद्यालय में 40 बेंच-डेस्क वितरित किए गए. इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर बैठने की सुविधा प्रदान करना है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. यह वितरण कार्यक्रम शिक्षा एवं निबंधन मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन के मार्गदर्शन में हुआ.
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाओं का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है. सभी बच्चों से बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की अपील की और स्कूल के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा और सहायता देने का वादा किया. कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं बिधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत,प्रखंड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, प्रखंड सचिव रतन महतो, कालीपद गोराई, बादल किस्कु, सुनाराम सोरेन, दुलूराम टुडू, बाबूलाल मुर्मू, ध्यानचंद सोरेन, फूलचंद टुडू, शिपु शर्मा, देवलाल महतो, जोझार सोरेन, सत्यजीत कुंडू और बी सूत्री सदस्य सोनू अग्रवाल और सुजय भी उपस्थित रहे.