- शपथ ग्रहण समारोह में छात्रों में दिखा उत्साह, लोकतंत्र की समझ बढ़ाने का प्रयास
- लोकतंत्र की भावना से ओतप्रोत रहा माहौल, शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को गिरीश चंद्र झुरो देवी हाई स्कूल, मुसाबनी में बाल संसद का गठन किया गया। इस मौके पर विद्यालय सभागार में चयनित प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य, उप मंत्री और सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक ने की और बच्चों को लोकतंत्र के मूल्यों व जिम्मेदारियों से अवगत कराया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की समझ और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जानकारी विकसित करना है।
इसे भी पढ़ें : Bokaro : उपायुक्त ने निभाई शिक्षक की भूमिका, छात्रों को बताया 26 जनवरी का इतिहास और दिया व्यक्तित्व निर्माण का संदेश
छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में शिक्षकों ने नवगठित बाल संसद को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि छात्र अपने दायित्वों को निभाते हुए अनुशासन और नेतृत्व का उदाहरण पेश करेंगे। इस पहल को अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी सराहा। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि नियमित रूप से बाल संसद की बैठकें आयोजित कर विद्यालय की गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।