• मैट्रिक परीक्षा 2025 में 99% परिणाम, महिमा गिरी बनी विद्यालय टॉपर

फतेह लाइव रिपोर्टर

जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणाम में मुसाबनी प्रखंड के जीसीजेडी उच्च विद्यालय का प्रदर्शन शानदार रहा. विद्यालय के सचिव कुन्दन कुमार सिंह और वरिष्ठ शिक्षक शिव पूजन सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का कुल परिणाम 99 प्रतिशत रहा. 250 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में सफल होकर विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन किया. इसके अलावा, 51 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय की छात्रा महिमा गिरी ने 471 अंक (94.20%) प्राप्त कर टॉप किया, जबकि सप्तमी पातर ने 460 अंक (92%) और सालगे किस्कु ने 455 अंक (91%) प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : आईसीसी कारखाने का डीपीआर तैयार करने मेकॉन लिमिटेड के अधिकारी पहुंचे, किया विस्तृत निरीक्षण

जीसीजेडी हाई स्कूल में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर उत्साह

सचिव कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में अधिकांश विद्यार्थी गरीब, निर्धन और मध्यम वर्ग के हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्राथमिकता गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. विद्यालय के प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह ने बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के योगदान को इस सफलता का मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन और समर्पण का परिणाम है, जिससे विद्यालय का गौरव बढ़ा है. शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और भविष्य में इसी तरह के परिणामों की आशा जताई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version