- हथेली पेंटिंग, जुम्बा नृत्य और वाटर गेम्स से बच्चों की मस्ती बढ़ी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला में ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब का समर कैंप शुक्रवार को तीसरे दिन भी उत्साह के साथ जारी रहा. इस दौरान बच्चों ने फन गेम्स का भरपूर आनंद लिया. कैंप में हथेली पेंटिंग, जुम्बा नृत्य, ध्यान, व्यायाम और खरगोश दौड़ जैसे गतिविधियों का आयोजन किया गया. बच्चों ने वाटर गेम्स के माध्यम से भी खूब मस्ती की. इस आयोजन को लेकर बच्चों के अभिभावक भी खुश नजर आए.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित किया गया
समर कैंप में बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा का हुआ विकास
यह समर कैंप प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक संचालित हो रहा है. इसके सफल आयोजन में संचालिका आशा रानी पाल, वैशाली दास, लक्ष्मी मुर्मू, प्रवीर कुमार हांसदा और सरिता शर्मा की अहम भूमिका रही. इस कैंप से बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी लाभ मिल रहा है.