पीड़ित परिवार की सहायता के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखण्ड के आसना पंचायत के महातम ग्राम में 30 मार्च 2025 को एक दुखद आगजनी की घटना घटी, जिसमें पूर्व शिक्षक वीर चांद सिंह और उनके परिवार के 14 सदस्य (7 पुरुष एवं 9 महिला) बेघर हो गए. इस आग में परिवार की सभी संपत्ति जलकर खाक हो गई, जिसमें पूर्व शिक्षक की पुत्री पम्पा रानी सिंह की आगामी 18 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए जमा की गई 1,70,000 रुपये नगद राशि और शादी की सामग्री भी पूरी तरह नष्ट हो गई. साथ ही घर में रखे धान, कपड़े, प्रमाण पत्र, बर्तन आदि भी जल गए.
इस दुखद घटना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लिया.
विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि सरकार की नीतियों के तहत पीड़ित परिवार को सभी संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
मौके पर घाटशिला प्रखण्ड के नवनिर्मित प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, दशमत सोरेन, सत्यजीत कुंडू, अम्लान राय, सुजॉय सिंह, बलराम मंडी, अनन्त विजय टुडू, सौरभ बोस, अनन्त मुर्मू, कुंवर टुडू, फुलचंद टुडू, हुडिंज सोरेन, कालाचंद पाल, रामधन मुर्मू, विजय सिंह मुखिया प्रतिनिधि झाटीझरना, सुसु मार्डी एवं पार्टी के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.