मंत्री रामदास सोरेन ने छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की पूरी व्यवस्था का किया वादा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखण्ड के झाटीझरना पंचायत में जन समस्याओं और विकास कार्यों पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन किया गया. राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग मंत्री रामदास सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च विद्यालय से पास आउट होने के बाद झाटीझरना पंचायत के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि चाहे छात्र कड़ाडूबा, गालूडीह या घाटशिला में पढ़ें, उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए छात्रों के लिए 2 कमरों का रिजर्वेशन भी किया जाएगा.
मंत्री श्री सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी छात्र को कोई कमी न होने देने की प्रतिबद्धता जाहिर की.
साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, काजल डॉन, सुशील मार्डी, सोनाराम सोरेन, श्रवण अग्रवाल, रतन महतो, दुर्गा मुर्मू, बबलु हुसैन, मंटु महतो, कीनाराम, सुकुमार सिंह, राबिन नाथ सोरेन, सुभाष सिंह, श्यामल हेंब्रम, रामलाल हेंब्रम, जीवन मुर्मू, आनंद गोयल, गोपाल कोइरी उपस्थित थे. इस विचार गोष्टी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों को नई उम्मीदें और दिशा मिली हैं.