फतेह लाइव, रिपोर्टर.











17 मार्च को घाटशिला प्रखंड के पूर्वी मउभण्डार पंचायत के बी ब्लॉक परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुख्य संयोजक शंभु जैना ने की, जिसमें प्रखंड संयोजक मंडली के द्वारा नियुक्त प्रभारी मोहम्मद जलील और सह प्रभारी विकास मजुनदार भी उपस्थित थे. इस बैठक में पंचायत के नेताओं, कार्यकर्ताओं और सदस्याओं ने झामुमो पूर्वी मउभण्डार पंचायत कमेटी के पुनर्गठन हेतु विभिन्न पदों पर नए कार्यकर्ताओं का चयन किया.
इस चयन में कुश कुमार को अध्यक्ष, मोहित उपाध्याय को सचिव, सोमदेव दत्ता को कोषाध्यक्ष, समीर जैना को उपाध्यक्ष, लव कुमार और अभिमन्यु सिंह को सह सचिव, निखिल सिंह को संगठन सचिव तथा संजय मजुमदार को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. पंचायत कमेटी की इस पुनर्गठन बैठक में पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें शंभु जैना, मोहम्मद जलील, विकाश मजुनदार, प्रताप दास, आजाद बेहरा, निमाई कालिंदी, सोमदेव दत्ता, जसप्रीत सिंह, सलीम, संजू सिंह, टिंकू दास आदि शामिल थे. इस बैठक का उद्देश्य पंचायत के संगठन को सशक्त बनाना और आगामी चुनावों के लिए तैयार करना है. बैठक के दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की.