विक्रमपुर ग्राम में शोक संतप्त परिवार को मिली सहायता की गुहार पर त्वरित प्रतिक्रिया


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर (काशिदा) ग्राम में 24 मार्च को हारे कृष्णा बेलदार (17) और उनकी बहन कुसुम बेलदार (20) की माता का देहांत हो गया था. इस दुखद घटना के बाद शोकाकुल परिवार ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी. मंत्री जी के आदेश पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नव नियुक्त प्रखंड कोषाध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू के नेतृत्व में पार्टी के सदस्य परिवार से मिलने पहुंचे और सहायता प्रदान की.
शोकाकुल परिवार को मिली त्वरित सहायता
मुलाकात के दौरान काशिदा पंचायत अध्यक्ष भादो मुर्मू, सचिव सागर पानी, नगर अध्यक्ष विकास मजून्दर, मीडिया प्रभारी अंकुर कावरी, सब्यसाची चौधरी, सालखान सोरेन, सुशील मार्डी व झामुमो पार्टी के सदस्य साथ पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और इस कठिन समय में मदद का भरोसा दिलाया.