फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र संचालन के लिये मुरली पारामेडिकल एण्ड रिसर्च कॉलेज, जमशेदपुर को अध्ययन केंद्र संचालन की अनुमति प्राप्त हो गई है। झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर टी.एन. साहू के कर कमलों से अनुमति पत्र प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्टर विकास मौर्य घनश्याम कुमार सिंह भी मौजूद रहे। झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के तहत विद्यार्थीयों के लिए सर्टिफिकेट इन ई-कॉमर्स,
सर्टिफिकेट इन लीगल अवेयरनेस,
सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट,
सर्टिफिकेट इन मीडिया मैनेजमेंट,
सर्टिफिकेट इन मास कम्युनिकेशन के साथ-साथ बहुत प्रकार के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं.
साथ ही बैचलर और मास्टर्स की सुविधा उपलब्ध है। भविष्य में विद्यार्थियों को झारखंड सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है। इसकी जानकारी वाइस प्रिंसिपल शशि कला देवी, कोऑर्डिनेटर नमिता बेरा व प्रियंका तिवारी मैं संयुक्त रूप से दी है.