फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी घाटशिला विधान पूर्व प्रत्याशी घाटशिला जिला निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता लखन मार्डी ने घाटशिला प्रखंड के बाघुडिया पंचायत के कासपानी गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। लखन मार्डी ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और डायरी में नोट किया।
ग्रामीणों के आग्रह पर लखन मार्डी ने देवतुल्य ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने गलती किया है। अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मारने का काम किया है। बिना सोचे समझे मतदान करने का काम किया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हम लोगों ने बाहर के लोगों को ही चुना है। परिणाम यह है की हमें उचित बिजली नहीं मिल पाती है। क्षेत्र में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था का प्रबंध नहीं है। तबीयत खराब होने पर हम पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के भरोसे जिंदा रहते हैं।
आपके बगल में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र है। वहां पर नवोदय विद्यालय है। पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट है। गोवर्मेट बीएड कॉलेज है। टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। हम लोग ही माला लेकर खड़ा रहता है और नेता जमशेदपुर से आता है। जिस दिन हम घाटशिला के सभी जनता अपने सोच बदल लेंग, घाटशिला को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकेगा। ग्रामीणों ने बिजली की समस्या पर आग्रह करने पर विद्युत विभाग के जेई को अविलंब कार्रवाई करने का लखन मार्डी ने आग्रह किया। ग्रामीणों ने नाली निर्माण कराने का भी आग्रह किया।
इस मौके पर दुखुराम किस्कु, राजेश माहली, सुपाई मार्डी, रितेश टुडू, बाहा माहली, पुलिना माहली, शांति बेसरा आदि ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।