फतेह लाइव, रिपोर्टर.
निशांत अंबर को फिर से घाटशिला अंचल का अंचल अधिकारी बनाया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. जल्द ही वे अंचल अधिकारी का प्रभार लेंगी. बता देंगे पिछले महीने ही निशांत अंबर का तबादला कर दिया गया था. उनके स्थान पर हेमंत लाल महतो को नया अंचल अधिकारी बनाया गया था, लेकिन सोमवार को फिर से राज्य सरकार ने कई अंचल अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें निशांत अंबर का नाम शामिल है.