फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला में सूर्य उपासना के महान पर्व छठ को लेकर गुरुवार को घाटशिला के अमाईनगर, सूर्य मंदिर व स्वर्णरेखा नदी मऊभंडार छठ घाट पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य दीया। इस मौके पर स्वर्ण रेखा नदी मऊभंडार में अरुणोदय छठ घाट कमेटी द्वारा सुचारू रूप से व्यवस्था की गई थी। कमेटी द्वारा एक मंच बनाकर पुजारी के मंत्र उच्चारण के बीच छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया।
इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। इस दौरान घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत हुजूर, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार महतो, छठ घाट कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव नवल सिंह के साथ-साथ अंचल अधिकारी निशांत अंबर भी मौजूद रही।
छठ घाट में लाउडस्पीकर के माध्यम से छठ पर्व की शुभकामना के साथ-साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की जानकारी भी दी जा रही थी। इस मौके पर आईसीसी के कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर सेठी, उनकी धर्मपत्नी रश्मिता सेठी के साथ-साथ अर्जुन लोहरा, श्रवण कुमार झा, रवि चौधरी के साथ-साथ काफी संख्या में लोगों ने अर्ध्य दिया। शुक्रवार को उर्ध्वगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा।