फतेह लाइव, रिपोर्टर.











17 मार्च, सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय, फुलडूंगरी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई स्व. राम सोरन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उल्लेखनीय है कि स्व. राम सोरन का निधन 13 मार्च को रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था. सभा के दौरान स्व. राम सोरन की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.
श्रद्धांजलि सभा में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, विकास मजूमदार, जितेन दास, सुशील मार्डी, निमाई कालिंदी, प्रकाश निषाद, सागर पानी, गोपाल महतो, भुट्टो खान, सिद्धार्थ महाकुड, श्यामल शाव, चंदन कलंदी एवं पार्टी के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे. श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से पार्टी ने स्व. राम सोरन के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस सभा का आयोजन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था.