फतेह लाइव, रिपोर्टर.











18 मार्च को घाटशिला प्रखंड अंतर्गत पावडा पंचायत के जिला परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुख्य संयोजक मेघराय बेसरा ने की, और प्रखंड संयोजक मंडली द्वारा नियुक्त प्रभारी विकास मजुनदार की गरिमामयी उपस्थिति में पंचायत के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो पावडा पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न पदों के लिए कार्यकर्ताओं का चयन किया गया, जिसमें मेघराय बेसरा को अध्यक्ष, मोहम्मद शाहिद को सचिव, और मोहम्मद शाहिद खान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इसके अलावा, मंसूब अली (गुडडू) को उपाध्यक्ष, दुखू मुर्मू और राज कुमार सिन्हा को सह सचिव, हीरा सिंह को संगठन सचिव और संदीप देवगम को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में एम अलाम, आनंद गोयल, विकास मजुनदार, शिवम शर्मा, विश्वजीत शेन, मोहम्मद हनीफ, चिंटू राय चौधरी, सोमेन सीट, सुरज गोप, राजू नामता, आशिक अंसारी, रमजान आली, रफीक अलाम सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.