फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विशेष शाखा से प्राप्त सूचना पर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गालूडीह थाना, घाटशिला थाना, धालभूमगढ़ थाना एवं मुसाबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध चुलाई अड्डे/बिक्री स्थल/होटल में छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में करीब 25 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया एवं 1705 किलो ग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया। फरार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।