फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला के वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडे का शुक्रवार की रात निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, अजय प्रतिदिन की तरह अपने दैनिक कार्यों को निपटाकर घर लौटे थे. रात में वह सोने के बाद जब सुबह नौकरानी ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. दरवाजा खोलने पर अजय को बिस्तर पर लेटा पाया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर फैलते ही प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
अजय पांडे के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके घर ले जाया गया, जहां से उसकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. इस यात्रा में कई पत्रकार और स्थानीय लोग शामिल हुए. प्रभात खबर जमशेदपुर के संजीव कुमार उर्फ रिंटू भी इस दौरान उपस्थित थे. अजय पांडे का अंतिम संस्कार घाटशिला के मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनके भतीजे बोधिसत्व कीर्ति ने उन्हें मुखाग्नि दी. अजय के परिवार में उनके बड़े भाई विजय पांडे, छोटे भाई संजय पांडे, बहन हिंदू कुमारी, भाभी मालती पांडे, बहनोई प्रकाश पात्रा और भतीजा बोधिसत्व कीर्ति शामिल हैं.