फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक एक सप्ताह के राजकीय शोक को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव सिनेविजन 2024 का 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल परिसर में होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड उदय न्यूज़ के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि अब यह फिल्म फेस्टिवल 5 जनवरी 2025 को संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल परिसर में ही शाम 5 बजे से ही आयोजित होगा. उन्होंने सभी से वर्ष में एक बार होने वाले लघु फिल्म महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है.