संबंधित स्कूलों को दी जा चुकी है खबर : प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
फ़तेह लाइव, रिपोर्टर.
कल्याण विभाग द्वारा 50 स्कूलों को दिए जाने वाले 1164 साइकिलों का वितरण किया जाना था. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के अनुसार इसमें से आधी साइकिल वितरित हो गई हैं, लेकिन 500 से ज्यादा साइकिल आज भी घाटशिला प्रखंड कार्यालय के भीतर बारिश का पानी झेलने को मजबूर है.
घाटशिला प्रखंड के कर्मचारी विधानसभा चुनाव कार्यो में व्यस्त हैं. ऐसे में इन साइकिलों का वितरण कब तक होगा. यह अभी तय नहीं है. इस संबंध में घाटशिला के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय साहू ने बताया की आचार संहिता लगने से पूर्व यह सभी साइकिल उपलब्ध हो गई थी.
उन्होंने विभिन्न स्कूलों में इस बाबत खबर भेजी कि वह साइकिल यहां से ले जाएं. उन्होंने संभावना जताई कि अगले कुछ दिनों के भीतर इन सारी साइकिलों को संबंधित स्कूलों तक भेज दिया जाएगा. उधर क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से साइकिलों पर जंग लगना अभी से शुरू हो गया है. देखना है कल्याण विभाग कब तक इन साइकिलों को स्कूलों तक पहुंच कर विद्यार्थियों को मुहैया करवा पाती है.
बता दें कि सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को साइकिल दिया जाता है लेकिन घाटशिला प्रखंड परिसर में यह साइकिल है हफ्तों से शोभा बढ़ा रही है.