- री एडमिशन और मेंटेनेंस फीस पर विवाद
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जहां एक ओर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों को री एडमिशन फीस नहीं लेने और 7 दिनों के भीतर शुल्क निर्धारण समिति बनाने का आदेश दिया था, वहीं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल मऊभंडार और मुसाबनी के प्रबंधन ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए अपने छात्रों से ₹6000 से अधिक की री एडमिशन और मेंटेनेंस फीस वसूलने का फरमान जारी कर दिया है. यह आदेश स्कूल के नोटिस बोर्ड पर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी प्रकाशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला ने हवालदार बड़ा राम मुर्मू को दी श्रद्धांजलि
शिक्षा मंत्री के आदेश के बावजूद स्कूल ने लिया भारी शुल्क
इस कार्रवाई से अभिभावकों में गहरा आक्रोश देखा गया है. स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि वे प्रतिवर्ष री एडमिशन के माध्यम से भारी रकम कमाते हैं, साथ ही स्कूल से ही किताबें, कॉपी और डायरी की बिक्री से भी कमीशन प्राप्त करते हैं. इस स्थिति में यह सवाल उठता है कि क्या शिक्षा विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त और शिक्षा मंत्री इस स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे? अभिभावकों की उम्मीदें शिक्षा मंत्री से जुड़ी हैं, लेकिन स्कूल के आदेशों ने उनके बीच असंतोष पैदा कर दिया है.