- भारतीय सेना के साहसिक कार्यों को सलाम करने हेतु “जय हिंद” यात्रा का आयोजन
फतेह लाइव रिपोर्टर
पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई साहसिक कार्रवाई के बाद भारतीय सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव व 20 सूत्री सदस्य सनत चक्रवर्ती ने “जय हिंद” यात्रा का भव्य जुलूस निकाला इस यात्रा में वायु सेना, जल सेना और थल सेना के जांबाज सैनिकों की साहसिकता को नमन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : सोना देवी विश्वविद्यालय में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती मनाई गई
कांग्रेस सचिव ने सैनिकों के साहस को सलाम किया
इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें बादल गिरी, रुपिंदर सिंह, भुजंग भूषण मानना, शेख आजाद, बाबू, मानव दास, किशन तिवारी, सपन घोष, अजय देव, आशीष नामता, शेख सुभान, सुनील शर्मा, कुंडल दत्त, वाहिद खान और विश्वनाथ कालिंदी जैसे लोग शामिल रहे.