फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज सुबह टाटा-खड़गपुर मेमू (58021) ट्रेन में अचानक ब्रेक बाइंडिंग होने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन की कोच से धुंआ निकलने लगा, जिससे यात्री घबराकर चलती ट्रेन से कूदने लगे. इस घटना में कुछ यात्रियों को चोटें भी आईं. ब्रेक बाइंडिंग के दौरान चक्का में घर्षण के कारण धुंआ और आग की चिनगारियां निकलने लगीं, जिससे ट्रेन रुकने में देर हुई. हालांकि, ट्रेन को किसी तरह से घाटशिला स्टेशन पर रोका गया, जहां यात्रियों ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : डॉक्टर स्वरूप चौधरी ने आपातकालीन रक्तदान कर महिला मरीज की मदद की

घाटशिला स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद यात्री अपने आक्रोश को व्यक्त करने लगे और रेल अधिकारियों के खिलाफ तीखी नारेबाजी की. स्टेशन पर कोई भी रेल अधिकारी यात्रियों के सवालों का जवाब नहीं दे सका, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया. अंततः ट्रेन की मरम्मत कर इसे रवाना किया गया, जिसके बाद यात्रियों का आक्रोश ठंडा पड़ा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version