• हरिओम सेवा संस्था के अध्यक्ष ने रक्तदान कर एक नेक पहल की शुरुआत की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

धनबाद, पाटलिपुत्र नर्सिंग अस्पताल में भर्ती महिला मरीज मोनोशी बनर्जी के ऑपरेशन के लिए रक्त की आपातकालीन आवश्यकता पड़ी थी. जब मरीज के परिजनों ने रक्त की व्यवस्था नहीं कर पाई, तो सिंदरी विधायक मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता ने मदद के लिए हरिओम सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ. स्वरूप चौधरी से संपर्क किया. डॉ. चौधरी ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया और पाटलिपुत्र नर्सिंग अस्पताल पहुंचकर स्वयं रक्तदान किया, जिससे महिला मरीज का ऑपरेशन संभव हो सका. डॉ. चौधरी ने अपने इस कदम से समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि मानवता सबसे बड़ी सेवा है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मोहरदा जलापूर्ति योजना की अनियमितताओं पर कांग्रेस का प्रदर्शन, नगर आयुक्त से तत्काल कार्रवाई की मांग

रक्तदान से मरीज की जान बचाई, डॉ. चौधरी ने दिखाई इंसानियत

समर्पण एक नेक पहल संस्था और हरिओम सेवा संस्था के संस्थापक सदस्य दीपेश चौहान, विनोद सिंह, प्रभास पाल, प्रेमांशु पाल, और अन्य सदस्यों ने डॉ. चौधरी को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी. सभी ने कहा कि उनकी संस्था समाज के कार्यों में हमेशा सहयोग करती रहेगी और आगे भी इसी तरह की पहल करती रहेगी, जिससे समाज में एकजुटता और मानवता को बढ़ावा मिले.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version