फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला भाजपा नेत्री सह जिला मंत्री गीता मुर्मू ने हर घर तिरंगा का अभियान अपने सहयोगियाँ के साथ लालडी में चलाया इस मौके पर गीता मुर्मू ने कहा कि दिनांक 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. बुधवार को धरमबहाल लालडीह में गीता मुर्मू के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जन संपर्क अभियान चलाया।
यह भी पढ़े : Ghatsila : बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ बंगलादेशी कट्टरपंथी का फूंका पुतला
और साथ-साथ हर घर में झंडा लगाकर पुरे मुहल्ला वासीयों को रास्ट्रीय ध्वज के मह्त्व के बारे में बताया की तिरंगा हम सभी देशवासी और देश का आन बान शान का प्रतिक है और ये भी सभी देशवासी और घाटशिला वासीयों से अपील की सभी लोग अपने-अपने आवास प्रतिष्ठान व कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज लगाये इस मौके पर काफी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित थे.