फतेह लाइव, रिपोर्टर

घाटशिला।बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से लगातार हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार व हिंसा के खिलाफ बुधवार को बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का मऊभंडार मुख्य चौक पर पुतला दहन किया। पूर्वी मऊभंडार ग्राम पंचायत के उपमुखिया रुपेश दूबे की अगुवाई में बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला फूंका। हाथों में तख्ती लिए हिंदू धर्मवलाम्बियों ने प्रदर्शन भी किया और बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अविलम्ब रोकने की मांग किया। वक्ताओं ने कहा की बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Police Thnx : खोए फोन पाकर खिल उठे चेहरे

पाकिस्तानी कट्टरपंथियों से बचाने के लिए ही भारत की मदद से बांग्लादेश को अस्तित्व में लाया गया था। बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं के खिलाफ नंगा नाच कट्टरपंथियों द्वारा नाचा जा रहा है उसका हम सभी मिलकर विरोध करते हैं तथा भारत सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश समेत पूरी दुनिया में जहां भी हिंदू है उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएं। वक्ताओं ने कहा की बंगलादेश में हिंदू मां-बहनों की अस्मत लूटी जा रही हैं। बच्चे अनाथ हो रहे है। घरों और मंदिरों को जलाया जा रहा है। कविगुरु रविंन्द्रनाथ टैगोर की भी मूर्ति तोड़ी गई है। हालांकि उन्हें ख़ुशी है की बंगलादेश के हिंदू भाइयों ने भी एकजुटता के साथ कट्टरपंथियों का विरोध शुरू कर दिया है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथों में तख्तीयां ले रखा था जिसमें कई तरह के स्लोगन लिखें थे। प्रदर्शन करने वालों में विजय पांडेय, प्रमोद सिंह, मुनीब शर्मा,, प्रकाश क्षेत्री, दिल बहादुर सोनार, नवल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजीव सिंह तोमर, राकेश दुबे, रमेश जायसवाल, मानिक मोहंती, हिमालय बागती, रिंकू सिंह, राजेश शर्मा, श्रवण कुमार, कौशिक कुमार, साहिल आनंद, कुलदीप सिंह, मंटू प्रजापति, सिपेश शर्मा, आशीष सिंह, राजेश शर्मा, विमल सिंह, अमलान रॉय, समेत सैकड़ों की संख्या में हिंदू धर्मवलम्बी उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version