जमशेदपुर पुलिस ने 686 खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए, अब तक 2500 से अधिक मोबाइल वापस किए जा चुके हैं
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘आशा’ के अन्तर्गत बुधवार को रविन्द्र भवन साकची में गुम हुए मोबाइल फ़ोन को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को लौटाने की कड़ी में 688 मोबाइल फ़ोन को सौंपा गया। अभी तक कुल 2476 खोये हुए मोबाइल फ़ोन को उनके वास्तविक धारकों को लौटाया गया है।
यह भी पढ़े : Delhi : ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ, ਰਾਜੌਰੀ ਗਾਰਡਨ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ
साथ ही इस अवसर पर भारत सरकार के Central Equipment indentity Register पोर्टल (www.ceir.gov.in) के सबंध में लोगों को जागरूक किया गया। आपका भी मोबाइल अगर भुला जाता है या चोरी हो जाता है तो ऊपर दिए गए पोर्टल पर जानकारी जरूर दें, अगर आपका मोबाइल पुलिस को मिलता है, तो आपको उस पोर्टल के मदद से खोज पाएगी. इस कार्यक्रम में एसएसपी किशोर कौशल, एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी और कई थानेदार मौजूद रहे.