फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला टुमानडुंगरी में शनिवार को झामुमो की नुक्कड़ सभा में पार्टी की लहर दिखी. इसमें पूर्व विधायक प्रदीप बालमुचू, लक्ष्मण टुडू, कुणाल षाडंगी शामिल हुए.
इस दौरान राजस्टेट आने के क्रम में शाहिद भगत सिंह, दिलीप बेसरा, सुभाष चौक,मूर्तियों पर माला अर्पण किया गया.
रैली में झामुमो की भीड़ देखी गई.
मऊभंडार में कई लोग झामुमो पार्टी में शामिल भी हुए. जगदीश भकत, काजल डॉन, विकास मजूमदार समेत कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए. सभी ने लोगों को जागरूक किया कि झामुमो को जिताना है.