फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार एक बार फिर मंगलवार की देर रात गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंड में इस कड़कड़ाती ठंड में निकले. एसपी ने विभिन्न प्रखंडों में जाकर वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ-साथ एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व भी गिरिडीह एसपी देर रात कानून व्यवस्था के मद्देनजर स्वयं व्यवस्था का निरीक्षण करने गिरिडीह शहर तथा आसपास क्षेत्र में निकले थे तथा व्यवस्था का जायजा लिया था. इसी कड़ी में मंगलवार को भी देर रात में गांडेय क्षेत्र के महेश मुंडा, अहिल्यापुर, ताराटांड़ क्षेत्र में पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 129वीं शहादत दिवस पर वीर शहीद कोका कमार करमाली को सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि