फतेह लाइव, रिपोर्टर
16 जनवरी को महेंद्र सिंह शहादत संकल्प दिवस, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तथा 22 फरवरी को रमेश वर्मा की बरसी पर फॉरवर्ड ब्लॉक बेंगाबाद, गिरिडीह तथा गांडेय प्रखंड में फॉरवर्ड ब्लॉक कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस पूरी अवधि में एक विशेष जन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी को बेंगाबाद प्रखंड से की जाएगी. उक्ताशय की जानकारी शनिवार को पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गांडेय में आयोजित एक बैठक में दी. बैठक की अध्यक्षता मनोज यादव तथा संचालन राजू पासवान ने करते हुए कहा कि जन अभियान चलाना जरूरी है. क्योंकि इलाके में जन समस्याओं का अंबार है, लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : निःशुल्क जांच शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
बैठक में बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि केंद्र की जन विरोधी मोदी सरकार के साथ-साथ झारखंड सरकार भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रही. लोक लुभावन योजनाओं के साथ चुनाव जीतना अलग बात है, लेकिन इससे जनता के मूलभूत सवाल हल नहीं हो रहे. आज झारखंड के सरकारी दफ्तरों में जनता जिस तरह रिश्वतखोरी की समस्या झेल रही है, वह जरूर ही सोचने पर मजबूर कर रही है. कहा कि 16 जनवरी कॉ महेंद्र सिंह शहादत संकल्प दिवस पर हम बेंगाबाद प्रखंड से जन आंदोलन की शुरूआत करेंगे. इसके बाद आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को जिला मुख्यालय में कार्यक्रम होगा तथा 22 फरवरी को किसान-मजदूरों के सवालों पर गांडेय प्रखंड मुख्यालय में आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : विधायक संजीव सरदार ने कोवाली थाना में बीडीओ व सीओ के साथ की बैठक
श्री यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रमों की तैयारी शुरू करने सहित आम लोगों से भी भागेदारी की अपील की. आज की बैठक में उक्त के अलावा मुख्य रूप से तेजलाल वर्मा, जागेश्वर वर्मा, गुल्ली राणा, बबलू वर्मा, भिखारी राणा, गणेश महतो, रोहित यादव, टेकलाल महतो, सुकर बास्की, राजू पासवान, शनिचर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.