• द्विवार्षिक खेल प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्टेडियम में शनिवार को गिरिडीह जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 22वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसी विजय सिंह बिरुआ, विशिष्ट अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और अन्य गणमान्य अतिथियों ने ध्वज फहराकर किया. इस अवसर पर राकेश रोशन, अनिता ओझा, शिव सिन्हा, दीनदयाल हरी सहित कई प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद थे. प्रतियोगिता में जिले के 15 स्कूलों और क्लबों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा के कदमा मंडल के कई नेता जद(यू) में हुए शामिल

प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में दिखाई अपनी प्रतिभा

पहले दिन प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉटपुट समेत अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 12, अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 और अंडर 20 में आयोजित की गई. विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा, जिसमें और भी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version