फतेह लाइव, रिपोर्टर
झामुमो जिला कार्यालय में विनोद बिहारी महतो की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. चाँद रशीद ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाज़रा उपस्थित रहे. सर्वप्रथम सभी ने बिनोद बिहारी महतो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री हाज़रा ने कहा कि बिनोद दा एक वकील और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने 1972 में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की और झारखंड के अलग राज्य की स्थापना के लिए आंदोलन की. वे 1980, 1985 और 1990 में बिहार विधानसभा के सदस्य थे और इन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें : Potka : जेजे स्टेडियम टांगराइन में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
श्री सिंह ने कहा कि स्व॰ महतो ने शिक्षा की हमेशा वकालत की. उन्होंने “पढ़ो और लड़ो” का नारा दिया. उन्होंने कई स्कूल और कॉलेज स्थापित करने में मदद के लिए धन भी दान किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष चांद रशीद, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, इरशाद अहमद वारिस, राकेश सिंहक, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद अकील, सोनू, मोहम्मद मुमताज, तूफान, मोहम्मद हसनैन, नुरुल हुदा, मेहताब मिर्जा, मोहन, नूर अहमद आदि मौजूद रहे.