फतेह लाइव, रिपोर्टर.
35 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के “एफ” समवाय तीसरो के कार्यक्षेत्र के ग्राम लेवाबनबरिया, घसनी तैतरिया तथा हङहङा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत उपरोक्त तीनों ग्रामों मे 03 सोलर लाइट को (निःशुल्क) स्थापित किया गया. इस अवसर पर
बसंती मरांडी, (प्रधान) ग्रामपंचायत मनसाडीह, वार्ड सदस्य तथा अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रभारी एफ-समवाय तिसरो 35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल तथा अन्य बल कर्मियो द्वारा ग्राम लेवाबनबरिया, घसनी तैतरिया तथा हङहङा के ग्रामीणो को निःशुल्क सुपुर्द किया गया. इस जन् कल्याण कार्य को लेकर वहां के ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा जा रहा है. लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब सोलर लाइट के लग जाने से उन्हें रात के वक्त जो तकलीफ होती थी, उनसे अब निजात मिल सकेगी.