फतेह लाइव, रिपोर्टर.
35 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह के “डी” समवाय नारोतांड के कार्यक्षेत्र के सुखम, देमेलिया एवं नयनपुर गाँव जोकि तीसरी ब्लाक में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गाँव के 141 ग्रामीणों ने अपना ईलाज करवाया. डॉ अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा 03 गाँव के ग्रामीणों का ईलाज कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया. स्वस्थ रहने के लिए सभी को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने और प्रतिदिन योग करने के लिए बताया गया. शिविर में सशस्त्र सीमा बल के “डी” समवाय के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भी उपस्थित रहे.