- सशस्त्र सीमा बल ने मिलेट्स सेहत के लाभ को बढ़ावा देने के लिए मेला आयोजित किया
फतेह लाइव रिपोर्टर
गिरिडीह में 35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने गुरुवार को मिलेट्स मेला आयोजित किया, जिसमें 150 श्री अन्न (मिलेट्स) पर आधारित विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आरपी दास (DRCHO), डॉ. अनिल कुमार (CMO), गिरिडीह पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी और स्थानीय बैंक मेनेजर विपिन कुमार झा ने शिरकत की. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने श्री अन्न (मिलेट्स) के स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि यह मोटे अनाज मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय जवाहर नवोदय विद्यालय में पेड़ से झूलता मिला कक्षा 11वीं के छात्र का शव
उन्होंने यह भी कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए इन अनाजों का सेवन जरूरी है. 35वीं वाहिनी के कमान अधिकारी ने यह भी बताया कि सशस्त्र सीमा बल के मेस में नियमित रूप से इन अनाजों का उपयोग किया जा रहा है और इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जवानों और नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें.