- महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में स्थित 35वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि उप कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा और महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साहू थे. बटालियन के अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा और कौशल के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी ने अग्निशमन दल की व्यवस्था की सरकार से की मांग
महिलाओं को स्वरोजगार से सशक्त बनाने की पहल
मुखिया शिवनाथ साहू ने इस प्रशिक्षण को महिलाओं के लिए आर्थिक मदद का जरिया बताया और उन्हें स्वरोजगार में सक्षम बनने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षुओं ने एसएसबी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें बहुत लाभ हुआ है.