- महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशस्त्र सीमा बल की पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह स्थित 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) मुख्यालय में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार, कमांडेंट, 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं ने पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा और कौशल प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है. साथ ही, उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रंभा कॉलेज में विज्ञान दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रदर्शनी का आयोजन
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सशस्त्र सीमा बल की महत्वपूर्ण पहल
समारोह के दौरान, सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू ने कहा कि इस सिलाई प्रशिक्षण से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी, बल्कि अपने परिवार का भी भरण-पोषण कर सकेंगी. प्रशिक्षुओं ने कमांडेंट को धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें बहुत लाभ हुआ है. सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उन्होंने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.