फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह शहर के हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर में दो दिवसीय अखंड रामचरितमानस का पाठ किया गया. जिसका समापन रविवार को हवन के साथ हुआ. समापन के बाद संकट मोचन मंदिर के कमिटी द्वारा एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर मंदिर कमिटी की सदस्यों ने बताया कि अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के पहले वर्षगांठ को लेकर संकट मोचन मंदिर में भी दो दिवसीय अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन 11 जनवरी शनिवार को किया गया. जिसको लेकर आज रविवार को पूरे विधि विधान के साथ महाआरती व हवन की गई और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. इस मौके पर संजीत केशरी, दीपक साव, सुधीर यादव, विकास यादव, वरुण यादव, ओम प्रकाश साव, रितेश सिंह, निशांत सिंह, अजय साव, राजा केशरी, कुंदन सिंह, नमन यादव, रवि साव, चिंटू साव, छोटू तांती समेत कमिटी के कई सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का झंडा मैदान में बैठक संपन्न