फतेह लाइव, रिपोर्टर.


गिरिडीह, मकतपुर मे स्थिति श्री राधा कृष्ण मंदिर, शांति भवन में श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव का संचालन श्री गुरु मां भगवती देवी की कृपा से संपन्न हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्ति में डूबे हुए नजर आए। वे भजन-कीर्तन करते हुए झूमते-गाते उत्सव का आनंद लेते रहे। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और चारों ओर भगवान श्री राधा कृष्ण की महिमा गूंजती रही।
वंही पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने उत्सव में पूरे उल्लास के साथ हिस्सा लिया और मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की। वंही इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भी किया गया था। इसस मोके पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राधा कृष्ण के दर्शन किए और उनकी आशीर्वाद प्राप्त किया।